सफाई व्यवस्था
नपा अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल जी एंव मुख्य नपा अधिकारी श्री पवन कुमार जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजेश सोनी द्वारा वार्डवार शेडयूल बनाकर सफाई कार्य कराया जा रहा है। नगर में विभिन्न स्थानो पर कचरादान रखे गये है। इतवारा नाला,हलवाई चौक नाला,सफाई कार्य विशेष उल्लेखनीय रहा है। घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने का कार्य आंरभ किया जा रहा है। पूर्व में कुछ वार्डो में सफल प्रयोग के उपरांत नगर के सभी वार्डो में सायकल, रिक्शा के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने की व्यवस्था शीघ्र आरंभ होने जा रही है। सेप्टिक टेको सीवर लाईन सफाई एंव कचरादोनो के खाली करने का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। नाले नालियो की सफाई एंव उन पर अतिक्रमण हटाने से विगत वर्ष में अतिवृष्टि के बावजूद नगर में किया गया है। जे.सी.बी.मशीन एंव नाला सफाई के कुशल सफाई कर्मियों द्वारा वर्षो से जमा सिल्ट एंव गंदगी साफ कर नालो की क्षमता बढाई गई जिससे अधिक वर्षा जल के निकासी हो सकें। नगर पालिका द्वारा नगर के सभी नालो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे आगामी वर्षाकाल में बाढ़ की स्थति न बने । विशेष सफाई दलो द्वारा सफाई एंव गंदगी हटाने का कार्य किया गया है एंव आवश्यक दवाओ का छिड़काव किया गया है जिससे किसी तरह की बीमारियो की स्थिति नही बनें। नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने कि लिय एक 407 मिनी ट्रक क्रय किया गया है ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये योजना बनायी गई है। इस कार्य हेतु भूमि उपलब्ध होने पर नगरीय क्षेत्र कचरे की समस्या से और प्रभावी ढग से निपटा जा सकेगा।
 |

|
|