होशंगाबाद। हर सोमवार को होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जाता है। जिसके चलते नागरिकों की समस्या सुनी तथा कुछ समस्या का तत्काल ही समाधान किया। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं के समाधान किए जाता है। घर घर जाकर भी समस्या सुनी है हमारा प्रयास है कि नगर के नागरिक समस्या मुक्त हो। आज जनसंवाद में राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, नाली निर्माण, विद्युत व्यवस्था संबंधी समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण किया गया। सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से जनसंवाद एवं जनसुनवाई और सीएम हेल्प लाइन के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता से लें उन्हें समय पर पूरा करें और मुझे अवगत कराएं। जनसंवाद के दौरान पार्षद पवन पटेल, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।
View / Download
|